Thursday, November 27, 2014

Gratitude

The more I learn, the more I know.
The more I know, the more I doubt.
And the more I'm confident - of the limits of my knowledge.

It is a mathematical law: as the radius of our knowledge increases, so does the perimeter of our ignorance. 

But the more I give, the more I receive.
The more I receive, the more I'm grateful. 
And the more I realize how much more I get back for what little I give. 

It is a biological law: just a few good seeds, and what a harvest of fruit! 

I'm grateful for this bounty. 

Saturday, November 15, 2014

साज़िश

साज़िश 

एक ख्याल यूँ निकला
ज़हन से मगरूर

की ढूँढ ही लेंगे उन
चंद लव्ज़ों को ज़रूर

जिन सिक्कों के बल
हम होंगे मशहूर

....

थी कागज़ की साज़िश
याँ कलम का कसूर

हुई स्याही बेरंग
और दवात फ़िज़ूल

लफ्ज़ रहे लापता
हर शब, बेसबब बेनूर



2/20/2001

पैगाम

पैगाम 

दिन गर्द
पर धुली रात

वक़्त कम
तो खुली बात

सुर्ख धूल
में घुड़सवार

ताप शूल
हर पैगाम

छुएँ ग़म
रूह लहूलुहान


4/26/2000

दोपहर

दोपहर 

कबूतर - डेरा
चितकबरा
चुगे अनाज
मुँडेर पे

कुछ सपने
दोपहरी नींद के
मेहकें
पकें दसेहरी से

आटा
ढकी परात का
ख़मीरे
गर्म रसोई में

च्यूँटी - लकीर
दीवार पे
चली शक्कर को
ढूंढनें


6/19/1999

इशारा

इशारा 

पहर ने करवट ली
श्मा की लौ बढ़ गई
तमाम नज़्मों को समेटे
महफ़िल भी टल गई

पर यूँ बैठे थे तुम
फ़र्श पे गुमसुम
घुटनों में था ना मेरे
बल उठ कर जाने का

तराशे हुए लम्हे को यूँ
थामे हुए था सन्नाटा
सबब ढूंढने लगा मैं
कुछ पल रुक जाने का

लिशक रहा था बेज़ुबान
तेरी नथ का तारा
रोके रहा हमें शब भर
तेरा यह मासूम इशारा


10/18/2000



मंथन - भँवर

मंथन 

सोचता हूँ
सो करता हूँ
करता हूँ
सो समझता हूँ
समझता हूँ
सो सोचता हूँ
सोच, कर्म, समझ
- मंथन

भँवर 

बिन सोचे
जो करता हूँ
बिन किये
जो समझता हूँ
बिन समझे
जो सोचता हूँ
- भँवर



10/18/2000

लम्बी उड़ान

लम्बी उड़ान 

उड़ती चिड़िया
की लम्बी उड़ान -
सर्द हवा में
गर्म खून

नन्ही जान
कैसी लम्बी उड़ान
ढूंढे हर दिन
तू क्या सुकून

बारिश का झोंका
तर लम्बी उड़ान
ज़मीन न दिखती
कहीं दूर दूर

फ़लक का धोख़ा
क्या लम्बी उड़ान
आँखें तेरीं
पर बेक़सूर

कड़की बिजली
बीच लम्बी उड़ान
हुएँ दोनों
घायल पर

ज़ख़्मी चिड़िया
हाय! लम्बी उड़ान
धरती नींचे
ना ऊपर



11/18/1998





तलाश

तलाश 

जो पत्थर जोंटे
पिट्ठू के ढेर में
जो कन्चे बटोरे
मुट्ठी भर, जेब में

लूटी थी जो
पतंग मुँडेर पे
छीला था जो
लव्ज़ पेड़ पे

तोड़े थे जो
बेर खेत में
पाई थी जो
सींपी रेत में

गाड़ ख़ज़ाने
दूर गया मैं
किधर गए सब
भूल गया मैं



12/9/1999



Friday, November 14, 2014

ख़ान

ख़ान  


(भाग १)

दिल की ख़ान से
जो पत्थर आज खोदे हैं
वो ख़ुद ही गाड़े थे हमने
इन्हीं हाथों से
सदियों पहले


6/14/1999

(भाग २)

पत्थर उगले है आज
ख़ान दिल की -
कुछ कच्चे, कुछ पक्के

खूब सुलगाएंगे इन्हे
कल की यादों से
खूब तराशेंगे इन्हें
भिखरे ख़्वाबों से

जो राख़ हो गए
उन्हें हवा देंगे

जो रह गए
उन्हें दफ़ना देंगे

फिर ख़ान में
सदी भर के लिए

कभी तो आएगी
चमक उम्मीद की
इन चोंचीले पत्थरों में 


11/14/2014



चिंगारी

चिंगारी 


दिल की अँगीठी को
फूँकना है
अपने फ़ेफ़ड़ों से

गर्म अँगारों की
राख़ पोंछनी है
अपनी हथेलियों से

तेल माथे का
डालना होगा
घी जिस्म का
उड़ेलना होगा

बीज शाख़ से
टूटेंगे जब
चिंगारी हवा से
लिपटेगी तब

गंन्ध हौले से
छाने लगेगी
रात हौले से
जाने लगेगी

सूरज उठ के
खुद आएगा
चिंगारी का सेक
ले जायेगा


1999


डर

डर 

डर से बैठा हूँ डर के 
कब से बैठा हूँ डर के 

डर डर के सोचे है मन 
क्या क्या ना सोचे है मन 

ख़ौफ़ है इतना डर का 
ख़तरा नज़र नज़र का 

डर: नुक्कड़ के अँधेरे में 
डर: दिल के बसेरे में 

डर इतना के खुल के डर ना पाऊँ 
डर इतना के राह पे चल ना पाऊँ 

डर का डर मारे है मुझे 
घर बेघर बिखारे है मुझे 

डर से बैठा हूँ डर के 
कब से बैठा हूँ डर के 


1999



आकर्षण

आकर्षण 

हॉल बड़ा सा
भरा हुआ है
भीड़ भड़क्का
हल्ला गुल्ला
धक्का मुक्की
हाथा पाई

दूर दूर से
दिल में हलचल
लोग बहुत हैं
लेकर आए

घना अँधेरा
मँच अकेला
रौशनी: "बेबी"
समां सँभाले
करे उजाले

चमकता चेहरा
तिलस्मी ऑंखें
मुस्कान चकाचैंध
सीना - उभरता
गिरता जाए

मैं अकेला
भीड़ में पीछे
मुट्ठी बंद
हथेलियाँ भींचे

दूर मंच पर
नज़र लगाऊँ
चमकता चेहरा
पहचान न आए

साँस की साज़िश
मन का धोख़ा
मँच से मेरे
मन तक ऐसा
तार कौन सा
खिंचता जाए?

खड़ा सुन्न हूँ
घुप्प अँधेरे

कनपट्टी गीली
गर्म पसीना
छाती फूले
साँस सुलगाए
बात एक पर
समझ ना आए

ख़लिश तार की
बढ़ती जाए
तिलस्मी "बेबी"
जकड़े साँसे
जिस्म हैरान
पिघलता जाए


5/2/1998












Monday, November 10, 2014

Driving Zone

One foggy, wintery evening in Delhi, I hailed a taxi cab from midtown to Noida. It was late at night and so when a decrepit taxi pulled up, I hesitated only for a moment. As I climbed in I noticed that the unkempt driver matched the taxi’s decor. I fired off the destination and closed my eyes, signaling that I was in no mood for banter.  So, he took off without a word. 

After fifteen minutes, I awoke with a start, with a feeling that the cab had stopped. I looked outside but the vehicle was moving: swerving smoothly through the city’s traffic like fish through water. In fact, the taxi didn’t stop or brake; it cruised at an even pace which was slightly above that of a hand pulled rickshaw. “Hello, you - what’s your name?” I asked. “SuRes” came the reply. “ Why are you driving like this?”. “ Sir, I’m driving like I am swimming,” he boasted. “This is how I do it only.” 

Then he launched into his driving technique which he had optimized for the city's chaos. I groaned and listened. Gently, he expounded his method in some detail. Here is what I understood:  
First, remove all mirrors, he explained. The side mirrors were likely to break off during tight parking and in close range driving encounters.  And the rear view mirror blinded him at night from the high beam of cars. He saw no use for any of them. Second, keep a weak engine. He was proud of the old engine. This, he said, gave him no temptation to over take foreign cars or large trucks. “But, sir, I have very good brakes.” Indeed, he could stop on a dime, but I never saw him use his brakes much. 

That was because of his most impressive accessory: a power horn. He had a custom one installed that could chill any cow's heart who dared obstruct the road. SuRes demonstrated. Dogs scampered away from fifty meters. Pedestrians plugged their ears as they jumped on to broken side walks. Despite its power of auditory devastation, SuRes assured me that he used the horn sparingly. His voice lowered as he revealed the finer secrets of his method. “Sir, I don’t like to use my horn. Too noisy, you see. I don’t even like brakes. Use too much petrol. Also, I never turn to see the traffic in the back or sides. Why look? let them take care. I just drive straight. At same, same speed. That’s the best."

SuRes exhibited his craft for rest of the journey. He meandered through traffic with confidence and insouciance bordering on revelry. I noticed that he had lost the habit of giving turn signals. He hadn't repaired them since they had broken, like the speedometer. Instead he had taken to gently drifting from one lane to another. Without turning his head. He gave ample time to cars behind him to decipher his intent. In this state of driving bliss, he could finally turn to focus on his true passion: listening to FM radio. With pride, SuRes showed me the only functioning instrument on his dashboard: a custom-installed radio player. He pulled out a lighter sized remote control, and flipped to his favorite bhajan station of religious songs. And then he started singing softly to match his smooth driving. 

Finally, we reached Noida. As I paid him, I asked him how long he'd been driving. Thirteen he said. Thirteen years? No, since he was thirteen. I asked for the change back. He stepped out of the cab, opened the trunk, took out and unrolled a handkerchief and gave me back a few notes from a wad of rupees. Then he pulled out a jerry can, splashed water on his face and wiped it with his cotton scarf. A faint smell of sweat wafted in the air. I peeked and saw into the trunk: a rolled up bedding, a back pack, a blanket, a few boxes of Gluco biscuits and a pair of shoes. Possibly all his life belongings were in the trunk. Then it hit me. This was not his taxi, but his home. 


As I walked away it didn't occur to me to inquire whether he had had a license. Ever. 



12/2013

तू कौन है?

तू कौन है?


कहाँ से आई
तू कौन है?

क्यूँ मुझ में समाई
तू कौन है?

प्यार की झलक दिखाई
तू कौन है?

देखते ही मुस्कुराई
तू कौन है?

कैसे रिश्ता बनाया
तू कौन है?

क्या रस्ता दिखाया
तू कौन है?

दिल सकपकाया
मन गुनगुनाया
तू कौन है?

[मीरा के आगमन पर ]

11/25/2001




ख्यालों की परी

ख्यालों की परी 

अगर घबराओ तो
पालने में घुंघरूं बाँध दूँ

अगर रोओ तो
मिश्री घोल कर चटकार दूँ

अगर चाहो तो
थपकी मार कर सुला दूँ

अगर बैठो तो
तकिये का सरहाना बना दूँ

अगर मांगो तो
चाँद का टुकड़ा आँक दूँ

अगर छुपो तो
छुप कर तेरा साथ दूँ

अगर सोओ तो
नन्हीं ज़ुल्फ़ें सँवार दूँ

अगर चलो तो
ऊँगली का सहारा दूँ

अगर गिरो तो
छिले घुटनों को फूंक दूँ

अगर हंसों तो
तुम्हारी नज़र उतार दूँ

अगर आओ तो
ज़िन्दगी न्यौछार दूँ

मगर आओ तो


4/7/2001




जब तुम आये थे

जब तुम आये थे 

कलियाँ मुस्कुराईं थीं
पेड़ गुनगुनाये थे

फिर तिनके बटोर कर
पंछिओं नें घर बनाये थे

क्या जोश था हवाओं में
बादलों ने नीर बरसाए थे

मंज़िलें थम गयीं थीं
पैर डगमगाए थे

बुलंद हौंसले परस्त हुए
हम खुद से घबराये थे

ये जुनूँ था आँखों में
नए रस्ते दिखलाये थे

जब तुम आये थे


4/7/2001



पुकार

पुकार 


दूर किनारे
डूबे तारे
कहाँ गए रे
ढूंढें सारे

फूल कुंवारें
ओंस सवारें 
ख्याल तुम्हारे
मन निहारें

ओ दिलदारे
आजा द्वारे
चौखट मेरे
दीप जला रे

आँसूं खारे
बहते जा रें
इनका कहा रे
सुनता जा रे

"मेरे प्यारे
राज दुलारे"
दुःख हमारे
यूँ पुकारें

हर चौबारे
दिन त्योहारे
गीत हमारे
घर घर जा रे

यह बंजारे
माँगें क्या रे?
पता तेरा रे
मिलता ना रे

दूर किनारे
डूबे तारे


4/8/2001

तीलियाँ

तीलियाँ 


ख्याल तुम्हारे 
- माचिस की तीलियाँ - 
रगड़ते रहे रात भर 
हम मन की डिबिया पर 

ना जाने कैसे 
सील गयीं तीलियाँ 
वक़्त के छीटों से 
हर चिंगारी बुझ गयी, जल कर 

टूटीं तीलियाँ 
खाली हुई डिबिया 
सिगरेट दिल की मगर 
रह गयी अधजली, होठों पर 


9/7/1997






सरसराहट

 सरसराहट 

कैसे मैं मन संवारता हूँ 
कैसे मैं राहें बुहारता हूँ 

कैसे वक़्त की मकड़ी
के जाले उतारता हूँ 

कैसे साँस में जकड़ी 
ख्वाइशें निकालता हूँ 

कैसे थकी आँखें तराशता हूँ 
कैसे फिर दिल संभालता हूँ

तेरे आने की सरसराहट पर 


4/7/2001

एक बारात

एक बारात 

बूढ़ी घोड़ी
फटा बैंड
धुत बाराती
सँग गैस लाइटों की कतार

थके बुज़ुर्ग
नाचते बच्चे
अंजान दुहला
लिए किराए की एक तलवार

जटके ज़ेवर
सफारी सूट
चमकीले गोटे
उच्छले नए नोटों के कई हार

गरीब पलटन
पीछे पीछे
दौड़े हरदम
हुई जब चव्वनिओ की बौछार

पैसे खा कर
ट्रैफिक रोके
खड़ा सिपाही
सुने फ़िल्मी गानों की सौग़ात

एक अजनबी
घर की तलाश में
गुमशुदा
यूँ गुज़री सड़क से बारात



4/8/2001