डर
डर से बैठा हूँ डर के
कब से बैठा हूँ डर के
डर डर के सोचे है मन
क्या क्या ना सोचे है मन
ख़ौफ़ है इतना डर का
ख़तरा नज़र नज़र का
डर: नुक्कड़ के अँधेरे में
डर: दिल के बसेरे में
डर इतना के खुल के डर ना पाऊँ
डर इतना के राह पे चल ना पाऊँ
डर का डर मारे है मुझे
घर बेघर बिखारे है मुझे
डर से बैठा हूँ डर के
कब से बैठा हूँ डर के
1999
No comments:
Post a Comment