सेक
चढ़ते दिन के सवेरे में
जब मिले थे हम रस्ते में
अभी सायों का शोर था
कुछ ख्वाब थे उधड़े उधड़े
कुछ ख्वाब बने बनाए
कुछ ख्वाब थे रौशन रौशन
कुछ ख्वाब रात के साये
उगते सूरज के
उतावले थे हम
कब पौन फ़टे
और साये घटें
---
लो, अब आ पहुंचें हैं
उम्र की दोपहर पे
सूरज का नाँच है सर पे
ज़िन्दगी का शोर पल पल में
और साये हैं सब पाँव तले
फूंक फूंक कर
सुलगाये थे कोयले
अब ये जल उठें हैं
हमरी सांसों से
एक धुआं है रल रहा
हर ख्वाब में
एक सेक हैं फ़ैल रहा
दूर फलक तक
हर पेड़ पर
झिलमिला रहें हैं पत्ते
और फ़ल हैं पके हुए
इसी सेक के
आज उन ख्वाबों का
बुन लिया है आशियाना
जो बटोरे थे तिनके
हमने राह पर
---
खुल गए हैं रस्ते दूर तक
यह इकरार मंज़िल का हैं
दोपहर की ढलती धूप में
एक इज़हार साहिल का हैं
शुक्र है इस दिन का
शुक्र है इस सेक का
निकल गया है डर
सायों का
जबसे सुना है
सायों का
इस सेक पर
असर नहीं होता
April 24, 2016